चाइनीज मस्ट गो

चीनी व्यापारियों के खिलाफ सड़क पर उतरे कीनिया के लोग

कीनिया की जनता ने चीनी व्यापारियों के विरोध में आंदोलन शुरू किया है। हजारों की संख्या में स्थानीय कारोबारी हाथों में पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरकर ‘चाइनीज मस्ट गो’ के नारे लगा रहे हैं। स्थानीय व्यापारी, चीनी व्यापारियों पर देश छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि चीनी कारोबारी और कंपनियां लोकल ट्रेडर्स को खत्म करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं। चीनी कारोबारी अपना सामान 45 फीसद तक सस्ता बेच रहे हैं। इसकी वजह से स्थानीय कारोबारियों को बहुत घाटा हो रहा है। कुछ स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि चीन के कारोबारी एक सुनियोजित योजना के तहत ऐसा कर रहे हैं, ताकि लोकल ट्रेडर्स को मार्केट से बाहर किया जा सके।


‘अफ्रीकन न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कीनिया ही नहीं, अफ्रीका के कई देशों में नई तरह की साजिश रची है। इसका मकसद स्थानीय बाजार पर कब्जा करना और स्थानीय कारोबारियों को रास्ते से हटाना है। इसके लिए वह कई तरीके के हथकंडे आजमा रहा है। चीन की इस हरकत से स्थानीय कारोबारी तबाह हो रहे हैं। उनका बिजनेस ठप होता जा रहा है। लोकल बिजनेस ऑर्गनाइजेशन ने चीन की इस साजिश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ‘द अफ्रीका’ वेबसाइट के मुताबिक अगर सरकार ने वक्त रहते चीन की साजिश को न रोका तो आंदोलन हिंसक हो सकता है और इसका सीधा असर चीनियों की सुरक्षा पर पड़ सकता है।

-समता मार्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्वोदय जगत लाजवाब है

Wed May 3 , 2023
पाठक का पत्र सर्वोदय जगत के 16-31 मार्च अंक-15 में प्रकाशित, सेवाग्राम में आयोजित सर्वोदय सम्मेलन की रिपोर्ट सम्पूर्ण और बेहतरीन आई है। वक्ताओं के विचारों की कड़ियाँ, देश और व्यक्ति के वर्तमान की झलकियाँ प्रस्तुत करती हैं, जो हमें देखने और सोचने के लिए जगत-जीवन का परिपूर्ण चित्र उपस्थित […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?