बापू का विचार आज ज्यादा प्रासांगिक – गांधी जयन्ती पर संगोष्ठी

बापू की 152वींजयन्ती पर सर्वोदय मंडल सीतामढी़ के तत्वावधान में खादी भण्डार परिसर में मौजूदा समय में गांधी विचार की प्रासंगिकता “विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी का शुभारंभ हुआ।अध्यक्षता तथा विषय प्रवेश सर्वोदय मंडल  के जिला अध्यक्ष प्रो.आनन्द किशोर ने किया।

बापू के जीवन पर कवि बच्चा प्र.विह्वल तथा सुरेश लाल कर्ण के कविता पाठ से संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने दुनिया में आमजन की उपेक्षा तथा बढती साम्राज्यवादी ताकत, निजीकरण तथा कारपोरेटीकरण,बढते आतंकवाद तथा बढती आर्थिक गैरबराबरी,नारियों पर अत्याचार,गांव-किसानों की उपेक्षा के खिलाफ गांधी के विचारों को ज्यादा प्रासंगिक बताया।कहा गया कि गांधी के शांति तथा अहिंसा का एटम बम हीं विनाश के सारे एटम बम को समाप्त कर सकता है।आज दुनिया के महाशक्ति सहित पूरी दुनिया गांधीमार्ग में ही स्थायी शांति  की उम्मीद ढूंढ रहा है।मुख्य वक्ता साहित्यकार विमल कुमार परिमल ने कहा कि जो गांधी को नही जानते तथा कुछ षडयंत्रवश हिडेन ऐजेन्डा के तहत गांधी की आलोचना करतें है परन्तु बापू की सत्य,अहिंसा की ताकत के समक्ष सभी ऐजेन्डा फेल है।प्रमुख वक्ताओं में गांधीवादी प्रमोद कुमार मिश्र,नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार, ट्रेड यूनियन लीडर दिनेश चन्द्र द्विवेदी,पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल,किसान नेता आलोक कुमार सिंह,चन्द्रदेवमंडल,शशिधर शर्मा,जीवनाथ शाफी,लालबाबू मिश्र,खादी भण्डार के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर,मंत्री सुरेश प्र.,भिखारी शर्मा,रामबाबू सिंह,संजीव कुमार झा,महेश्वर साह,राकेश कुमार सिंह,रामबाबू सिंह,मृत्युंजय कुमार ने अपना विचार व्यक्त किया।धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार सिंह ने किया।बैठक मे गांधी विचार पर संगोष्ठी करने,गांधी विचार पर पर्चा छापकर वितरित करने तथा बच्चों में गांधी विचार के प्रसार का भी निर्णय लिया गया।

आंनद किशोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महात्मा गांधी 152वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर दो दिवसीय कार्यकर्ता विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Sun Oct 3 , 2021
गांधीजी के जीवन से प्रभावित होकर अपना जीवन, गांधी विचारों में समर्पित होकर जीने वाली राष्ट्रीय कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट इ्न्दौर के पूर्व सचिव, विचार संगोष्ठी मेंबतौर मुख्य अतिथि चतुरा बहन ने गांधीजी के कर्मो, विचारों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा गांधीजी का दिया सर्वधर्म समभाव आज के समय में […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?