छपरा में फंसा क्रूज़ गंगाविलास

वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) 16 जनवरी को बिहार के छपरा पहुंचा। ये जिले के डोरीगंज इलाके पहुंचा तो वहां नदी में पानी कम था। ऐसे में क्रूज घाट पर नहीं पहुंच सका, जिसके बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट हुआ। एसडीआरएफ की टीम छोटी नाव के जरिए सैलानियों को चिरांद ले गई। यहां सैलानियों ने चिरांद के पुरातात्विक महत्व को देखा। पानी कम होने के कारण नाव को किनारे पर नहीं लाने का निर्णय लिया गया था, लिहाजा क्रूज नदी में ही रोक दिया गया था। एक छोटे जहाज के माध्यम से पर्यटकों को चिरांद लाया गया, जहां उन्होंने पुरातात्विक धरोहरों का मुआयना किया। छपरा के एक अफसर ने कहा कि क्रूज के फंसने जैसी कोई बात नहीं है। किनारे पर पानी कम होने के चलते एहतियातन क्रूज को बीच नदी में ही रोक दिया गया और छोटी नाव की मदद से पर्यटकों को किनारे पर लाया गया।

सैलानियों ने चिरांद का किया दौरा

 

छपरा से 11 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में डोरीगंज बाजार के पास स्थित चिरांद सारण जिले का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है। घाघरा नदी के किनारे बने स्तूपनुमा भराव को हिंदू, बौद्ध और मुस्लिम प्रभाव और उतार-चढ़ाव से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि, छपरा में जैसे ही गंगा विलास क्रूज पहुंचा, नदी में पानी कम होने की वजह से किनारे पहुंचने परेशानी होने लगी। यहां गंगा नदी में कम पानी होने पर सैलानियों को छोटी बोट से चिरांद लाया गया।

 

नदी में कम पानी के चलते घाट पर नहीं आया गंगा विलास क्रूज

 

चिरांद छपरा का अहम पुरातत्व स्थल है, भारत में यह नव पाषाण काल का पहला ज्ञात स्थल है। चिरांद में सैलानियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात रही, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। पानी कम होने के कारण क्रूज को किनारे लाने में दिक्कत हो रही थी। लिहाजा छोटे नाव के जरिए सैलानियों को छपरा लाया गया।

 

गंगा विलास क्रूज भारत में बना पहला जलयान

 

इस क्रूज पर देसी और विदेशी मिलाकर कुल 31 सैलानी सवार हैं। भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो गंगा विलास भारत में निर्मित पहला जलयान है। ये आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

 

जानिए गंगा विलास क्रूज की खास बातें

 

गंगा विलास क्रूज में खास बातें भी हैं। इसकी स्पीड अपस्ट्रीम में 12 किलोमीटर प्रति घंटा और डाउनस्ट्रीम 20 किलोमीटर तक है। पीने के पानी को लेकर क्रूज में आरओे सिस्टम है, इसके साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी है। क्रूज में लोगों की सहूलियत को लेकर और उनकी जरूरत की तमाम जरूरी सुविधाएं मौजूद है। भारत में इसका किराया एक दिन का 25 हजार रुपये है। वहीं बांग्लादेश में 50 हजार रुपये एक दिन का किराया रखा गया है।

Next Post

केदारनाथ के बाद जोशीमठ में त्रासदी

Tue Jan 24 , 2023
बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम आदि तीर्थों पर जाने में सावधानी बरती जाती थी कि न शोर शराबा हो और न कचरा छोड़ा जाये। वहां पांच सितारा होटल की सुविधा तो सोच भी नहीं सकते थे। यह सब अनुशासन रखना समाज का काम है, लेकिन जिन संस्थाओं का काम समाज को सही […]

You May Like

Breaking News

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?