खादीग्राम में 15 नवंबर से शुरू हो रहा है साम्प्रदायिक सत्ता विरोधी समागम

 

स्वतन्त्रता आन्दोलन के महान आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जन्म और आध्यात्मिक चिंतक विनोबा भावे के निर्वाण दिवस के अवसर पर 15-16 नवंबर को श्रमभारती, खादीग्राम में दो दिवसीय साम्प्रदायिक सत्ता विरोधी समागम का आयोजन किया जा रहा है. लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की और से आयोजित हो रहे इस समागम में बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों से लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे. समागम में दक्षिणपंथी संगठनों- आरएसएस और भाजपा द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक वातावरण को सप्रयास खराब किये जाने की प्रवृत्ति का सामना करने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा खादीग्राम परिसर में गांधी प्रतिमा का अनावरण सुप्रसिद्ध विचारक व महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गाँधी द्वारा किया जाएगा. समाजशास्त्री प्रोफेसर आनन्द कुमार, सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविन्द कुशवाहा, श्रमभारती के अध्यक्ष कुमार शुभमूर्ति आदि के समागम में शामिल होने की सूचना मिल गयी है.                                                                -सर्वोदय जगत डेस्क

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उंगलियों की समानता जितना समत्व सधना ही चाहिए

Wed Nov 16 , 2022
महर्षि अरविंद ने भी विश्व राज्य का स्वप्न देखा और विनोबा भी सब राष्ट्रों के एक परिवार के अभिलाषी हैं। इसके लिए परस्परावलंबन के विचार को अपनाना होगा। समत्व के लिए विनोबा का यह तर्क है कि उंगलियों की समानता जितना समत्व तो साधना ही चाहिए। समाज की पंच शक्तियों […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?