श्रद्धांजलि: सर्व सेवा संघ के पूर्व सेक्रेट्री रमेश पंकज नहीं रहे

इस मनहूस लेकिन अपरिहार्य खबर का हम सब भारी मन से इंतजार कर ही रहे थे। अभी-अभी उनके बेटे ऋषि आनंद से बात हुई। आज सुबह 8.45 पर उन्होंने ने अंतिम सांस ली। बारह साढ़े बारह बजे के करीब उनकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जायेगा।

 

आज और अभी यह मर्मान्तक खबर पाकर हम सभी मर्माहत हैं कि हम सब के प्रिय और हरदिल अज़ीज़ वरिष्ठ साथी रमेशा पंकज का आज 18 दिसम्बर, रविवार को मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर देहांत हो गया. वे 65 वर्ष के थे. वे लगभग डेढ़ वर्ष से किडनी के कैंसर से पीड़ित थे. उनकी इस असाध्य बीमारी का पता मेदान्ता अस्पताल में जांच के दौरान चला था. राजीव गाँधी कैंसर अस्पताल के अलावा वाराणसी स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस मनहूस लेकिन अपरिहार्य खबर का हम सब भारी मन से इंतजार कर ही रहे थे। अभी-अभी उनके बेटे ऋषि आनंद से बात हुई। आज सुबह 8.45 पर उन्होंने ने अंतिम सांस ली। बारह साढ़े बारह बजे के करीब उनकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जायेगा।

इस गम्भीर बीमारी के बावजूद स्व रमेश पंकज की जिजीविषा और उनका जीवट देखते ही बनता था. जीवन के प्रति उनकी ललक ने अंतिम समय तक उनके चेहरे का तेज कम नहीं होने दिया. इस पूरे दौर में इलाज के सिलसिले में अनेक बार वे वाराणसी आये और अपने आत्मबल से कई बार वे इस असाध्य बीमारी से उबरते भी दिखे,

इस गम्भीर बीमारी के बावजूद स्व रमेश पंकज की जिजीविषा और उनका जीवट देखते ही बनता था. जीवन के प्रति उनकी ललक ने अंतिम समय तक उनके चेहरे का तेज कम नहीं होने दिया. इस पूरे दौर में इलाज के सिलसिले में अनेक बार वे वाराणसी आये और अपने आत्मबल से कई बार वे इस असाध्य बीमारी से उबरते भी दिखे, लेकिन कल 17 दिसम्बर को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें ओक्सिजन का सपोर्ट देना पड़ा. उनकी स्थिति काफी नाज़ुक हो गयी थी. उनके खून में प्लेटलेट्स की संख्या गिरकर 38000 और हीमोग्लोबिन 5.2 रह गया था. ओक्सिजन के सहारे उन्होंने जैसे तैसे आज सुबह तक का समय काटा और अंततः हम सबसे अंतिम विदा ले ली. अपने पीछे वे बेटे बेटियों और नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निर्भया दिवस पर वाराणसी में सांस्कृतिक प्रतिरोध संध्या और पत्रकारवार्ता

Mon Dec 19 , 2022
16 दिसंबर, 2022 को वाराणसी के अस्सी घाट पर दख़ल संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के समापन और निर्भया दिवस के मौके पर सांस्कृतिक प्रतिरोध संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल मैत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के विषय में बताया कि 1960 के दशक में डोमिनिकन रिपब्लिक के तानाशाह […]

You May Like

Breaking News

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?