सर्व सेवा संघ, वाराणसी (साधना केन्द्र) परिसर में 30 जनवरी गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धांजलि सभा शुरू हुई। सभा की अध्यक्षता डॉ. के. वीपी सिंह ने की और संचालन रामधीरज ने किया।
गीता शर्मा, रवीन्द्र दुबे, डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय, सौरभ सिंह, डॉ. एन. पी. यादव, जावेद अब्दुल्ला, डॉ. लियाकत अली, सत्यप्रकाश आजाद, जयसागर आदि ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। प्रेरणा कला मंच के युवा कलाकारों ने रामधुन व जागृति राही ने ‘वैष्णव जन तो तेणे कहिये’ गीत प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रविप्रकाश गुप्ता ने किया।
इसके पहले वाराणसी में टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सर्वधर्म सभा प्रारंभ हुई। सभा में साझा संस्कृति मंच व प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने गांधी के प्रिय भजन व रामधुन का गायन किया। वरिष्ठ समाजवादी विजय नारायण, रामधीरज, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, वल्लभाचार्य पाण्डेय आदि ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये।