पुण्य स्मरण
वे सर्वोदय आन्दोलन की बेहद महत्वपूर्ण शख्सियत थे. उनका जाना सर्वोदय आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।
गांधी पीस फाउंडेशन, राउरकेला के पूर्व कार्यकर्ता और उत्कल सर्वोदय मंडल के पूर्व अध्यक्ष नारायण दास नहीं रहे। 20 जून को दोपहर 12.30 बजे केआईएमएस, भुवनेश्वर में उनका निधन हो गया। वे सर्वोदय आन्दोलन की बेहद महत्वपूर्ण शख्सियत थे. उनका जाना सर्वोदय आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है। कम से कम पिछले 4 दशकों से अधिक समय से अपनी अनेक भूमिकाओं के साथ वे अंतिम समय तक सक्रीय बने रहे। सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चन्दन पॉल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि ओड़िसा राज्य सर्वोदय मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और गांधी पीस फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर नारायण दास ने सर्वोदय आन्दोलन के लिए अविस्मरनीय भूमिका निभायी। वे एक समर्पित और प्रतिबद्ध गांधीवादी कार्यकर्ता तथा नेता थे। मैं दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और सर्व सेवा संघ की ओर से उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और अनुयायियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे। -सर्वोदय जगत डेस्क
Sat Jun 25 , 2022
बहुत से लोग बाबा से सवाल पूछते थे कि अहिंसा क्या मानव तक ही सीमित है। बाबा कहते थे कि मनुष्य को अपनी चित्तशुद्धि के लिए मांसाहार छोड़ देना चाहिए। अगर आप दुनिया में शांति चाहते हैं, तो प्राणियों का आहार आपको छोड़ना पड़ेगा। यह कहते हुए बाब कहा करते […]