11 अप्रैल बा-जयंती

बा बापू से छह साल बड़ी थीं। उनके जीवन के संस्मरण पढ़कर पता चलता है कि वे अपने विचारों में स्वतंत्र थीं. उन्होंने हमेशा बापू की हां मे हां नहीं मिलायी, वे असहमति होने पर बापू का विरोध भी करती थी। उनमें बापू के प्रति सगुण और निर्गुण भक्ति दोनों थी।
1942 में जब बापू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आयी, तो बापू बोले, पहले मैं कस्तूरबा से बात करके आता हूं. बापू ने बा से कहा, ‘पुलिस मुझे पकड़ने आयी है, कहां ले जाएगी पता नहीं, कब छोड़ेगी ये भी पता नहीं, इसके बाद अपन मिल भी नहीं सकते हैं। तय तुमको करना है, तुम मेरे साथ आ सकती हो, लेकिन मेरे बाद आंदोलन को भी जारी रखना है, क्या कहती हो। ‘बा ने जवाब दिया,’हम आगे मिलें न मिलें, लेकिन आंदोलन चलना जरूरी है, आप जाइए।’

बा ने बापू की गोद में ही प्राण छोड़ा। ये है सगुण भक्ति का समर्पण।

अंग्रेजों की नजरबंदी में बा अस्वस्थ थीं, बापू भी वहीं बंद थे. बा ने बापू को कहला भेजा कि आज मेरे पास ही रहना,कहीं और नहीं जाना नहीं. यह 22 फरवरी 1944 का दिन था. बा ने बापू की गोद में ही प्राण छोड़ा। ये है सगुण भक्ति का समर्पण। नजरबंदी में भी बा तुलसी के पौधे की पूजा करती थीं, बा के बाद  पूजा का सिलसिला बापू ने जारी रखा, बा के जाने के छः महीने बाद बापू जब जेल से रिहा हुए, तो अपने साथ बा की मिट्टी और तुलसी का वह पौधा भी सेवाग्राम आश्रम अपने साथ ले आए। दोनों का एक-दूसरे के प्रति यह समर्पण अद्वितीय है।
-झनखना जोशी

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पवनार डायरी; विनोबा विचार प्रवाह: ब्रह्मविद्या मन्दिर; एक तीर्थयात्रा

Tue Apr 12 , 2022
विनोबा विचार प्रवाह की इस श्रृंखला में आज का मनोगत राजेश्वरी दलाई की कलम से.वे सेवा समाज, रायगढ़ ओड़िसा की सम्पादक हैं ज्ञान का संबंध हृदय के साथ, हृदय की श्रद्धा भक्ति के साथ होता है। उसे प्राप्त करने के लिए साधना की जरूरत होती है। उपनिषदकार कहते हैं कि […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?