आचार्य विनोबा भावे की 126 वीं जयंती 11 सितंबर को मनाई गई

विनोबा विचार प्रवाह निवेदन महात्मा गांधी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी आचार्य विनोबा भावे की 126 वीं जयंती देश और दुनिया में परसों अर्थात 11 सितंबर को सुंदर ढंग से मनाई गई। रचनात्मक जगत में अत्यंत उत्साह का दर्शन होना शुभ संकेत माना गया। कल 12 सितंबर गुजरात के सर्वोदय क्षेत्र में प्रख्यात परीक्षित भाई की सेवाओं को याद कर अनेको संस्थाओं द्वार उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

आइए आज गांधी ,विनोबा परीक्षित भाई एवम् निर्मला दीदी के सामाजिक कामों को बढ़ाने वाले पद्मश्री ईश्वर भाई पटेल जी की 88 वीं जयंती देश में मनाई जा रही है। अहमदाबाद,गांधी नगर ,शहर में भारत सरकार में सफाई आयोग का अध्यक्ष रहे ईश्वर भाई की जयंती पर सबेरे 6 बजे से सफाई श्रमदान के कार्यक्रम और अभी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारों में प्रार्थनाएं हुई। ठीक 8 बजे रचनात्मक कार्यों को समर्पित संस्थाएं और व्यक्ति ईश्वर भाई की प्रतिमा पर इक्ट्ठे होकर उन्हें याद करेंगें। आज विनोबा सेवा आश्रम में भी 11 बजे जयंती मनाई जाएगी । हम सब जानते हैं ईश्वर भाई के काम को जयेश भाई,अनार बेन ,अजीत भाई,देवेंद्र भाई और उनकी देश दुनिया में फैली टीम बढ़ा रही है। इस अवसर पर जयेश भाई का गीत ईश्वर भाई को समर्पित।

Next Post

पेगासस जासूसी : स्वतंत्रता का हरण

Wed Sep 15 , 2021
पेरिस के पत्रकारों की एक गैर-लाभकारी संस्था “Forbidden Stories” एवं एमनेस्टी इन्टरनेशनल ने 50 हजार फोन नंबरों की एक सूची जारी की और इन नंबरों के फोन टैपिंग की संभावना व्यक्ति की। ये जासूसी का काम पेगासस नामक डिजिटल जासूसी तंत्र किया गया, जिसे इजराइल के एनएसओ ग्रुप की साइबर […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?