भूदान डायरी; विनोबा विचार प्रवाह : वामनावतार ले लिया था बाबा ने

बाबा कहने लगे कि मैं तो वामन बन गया हूँ और लोगों से कहता हूं कि हमें तीन कदम ही जमीन दे दो, काफी है। गांव वाले समझते हैं कि जो सौ एकड़ जमीन मिली, वह भी हमारी है और जो चार सौ एकड़ जमीन बची, वह भी हमारी ही है। वामन के तीन कदमों में सारा त्रिभुवन ही आ गया था। बाबा कहते थे कि अभी एक गांव को लूटकर आ रहा हूं,  मतलब कि अभी एक भाई से 50 एकड़ जमीन गरीबों को दिलवाई है।

स्वराज्य में भी अगर भूमिहीनता रहे, तो ऐसे स्वराज्य का कोई अर्थ नहीं रहा। वर्ष 1932 में धुलिया जेल में बाबा के मुख से यह शब्द निकला था, जो पूर्ण हुआ वर्ष 1951 में तेलंगाना में. बाबा गांधी जी के निर्वाण के बाद लगभग छः साल नेहरू जी के कहने पर विस्थापितों के पुनर्वास के काम में लगे रहे। सरकार का कहना था कि जो भूमिवान थे, उन्हें भूमि दी जाए और जो भूमिहीन थे, वे यहां भी मजदूरी करें। यह बात बाबा को बिल्कुल पसंद न थी, क्योंकि वे नई रचना में भूमि के प्रश्न पर नए ढंग से विचार कर रहे थे। अधिकतर भूमिहीन मजदूर हरिजन थे, इसलिए बाबा की दृष्टि में हरिजनों और भूमिहीनों का प्रश्न अहम था। उस समय मुख्यमंत्री गोपीचंद भार्गव और राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद हमारे साथ थे ।अंततः निर्णय बाबा ने राजघाट पर जाकर सुनाया।

दुख की बात यह रही कि पंजाब सरकार ने इस निर्णय पर अमल नहीं किया। हरिजन इससे बहुत दुखी हुए। माता रामेश्वरी नेहरू; अध्यक्ष हरिजन सेवक संघ, को तीव्र वेदना हुई। वे बाबा के पास जाकर कहने लगीं कि हरिजन सत्याग्रह करना चाहते हैं। बाबा ने देश की परिस्थिति को ध्यान में रखकर सत्याग्रह न करने की सलाह देना उचित समझा। इस सुसुप्त भावना को भी तेलंगाना में मौका मिल गया। बाबा जिस भी गांव में पहुंचते, लोग जमीन देने को तैयार हो जाते, तो बाबा सोचा करते थे कि यह गांधी जी की कैसी करामात है! लोग गांधी जी का आदमी मानकर जमीन दे रहे हैं, ऐसा तो है ही लेकिन यह परमेश्वर की महिमा भी है कि लोग समझने लगे हैं कि इतनी सारी जमीन अपने हाथ में रखकर कोई ले जाने वाला नहीं है। आखिर इतनी जमीन तो वे लोग खुद भी नहीं जोत सकते, फिर लाभ क्या है?

यह कानून से संभव नहीं होगा, बल्कि दान से ही हो पाएगा। हां, यह जरूर है कि प्रारंभ होता है दान से और समापन होता है कानून से। हम दोनों में यही अंतर है कि वे लाठी और बंदूक से जमीन हड़पना चाहते हैं, जबकि हम प्रेम और दान से जमीन पाना चाहते हैं।

बाबा कहने लगे कि मैं तो वामन बन गया हूँ और लोगों से कहता हूं कि हमें तीन कदम ही जमीन दे दो, काफी है। गांव वाले समझते हैं कि जो सौ एकड़ जमीन मिली, वह भी हमारी है और जो चार सौ एकड़ जमीन बची, वह भी हमारी ही है। वामन के तीन कदमों में सारा त्रिभुवन ही आ गया था। बाबा कहते थे कि अभी एक गांव को लूटकर आ रहा हूं,  मतलब कि अभी एक भाई से 50 एकड़ जमीन गरीबों को दिलवाई है। पीछे के गांवों में भी यही करते हुए आया हूं और तुम्हारे गांव में भी लूटने वाला हूं। कम्युनिस्ट वाले कहते थे कि पांच हजार एकड़ वाला सौ एकड़ जमीन दान में दे रहा है, तो उससे क्या होगा?  बाबा सभी को कहते थे कि तुम सब सब्र रखो। बाकी चार हजार नौ सौ एकड़ भी मेरी ही है. जमीन के साथ प्रेम मिलता है, पहली बार में थोड़ी जमीन देने दीजिए, बाकी फिर हो जायेगा।

बाबा गांव के अनुभव से कहते थे कि यह तो एक फच्चर है, जो एक बार अपना स्थान बना ले, फिर जोर से हथौड़ा मारेंगे और काम तमाम होगा। यह कानून से संभव नहीं होगा, बल्कि दान से ही हो पाएगा। हां, यह जरूर है कि प्रारंभ होता है दान से और समापन होता है कानून से। हम दोनों में यही अंतर है कि वे लाठी और बंदूक से जमीन हड़पना चाहते हैं, जबकि हम प्रेम और दान से जमीन पाना चाहते हैं। – रमेश भइया

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूदान डायरी; विनोबा विचार प्रवाह : एक दूसरे को देते रहने से सारी सृष्टि सुंदर चलती है।

Thu Apr 28 , 2022
बाबा का मांगने का ढंग अद्भुत ही था. वे गरीबों के लिए भूमिदान मांगते थे, लेकिन बताते थे कि इसमें बचत श्रीमानों की भी होती है। मैं श्रीमानों के घर ठहरकर उनके घर ही आग लगाता हूं। यही उनके घर होने वाला उज्ज्वल यज्ञ है। इस यज्ञ से कोई आग […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?