लोहिया के लेखों पर होंगे तेलुगु साहित्यकारों के व्याख्यान

लोहिया विचार मंच की तरफ़ से हैदराबाद में 4 नवंबर को भारतीय संस्कृति के प्रतीकों पर डॉ लोहिया के लेखों के तेलुगू संस्करण का लोकार्पण संवाद संपन्न हुआ. इस संकलन में राम, कृष्ण और शिव, सावित्री या द्रौपदी; वशिष्ठ या वाल्मीकि और रामायण मेला आदि लेख शामिल हैं.

लोहिया की सांस्कृतिक दृष्टि की विशिष्टता पर हुए संवाद में जस्टिस सुदर्शन रेड्डी, वी. वीरभद्र, के. भास्करन, के. रामचंद्र मूर्ति, रावेला सम्बाशिवराव, नागसूरी वेणुगोपाल, रघुकुमार और प्रो आनंद कुमार शामिल हुए.


रावेला सोमैया की प्रेरणा और राममनोहर लोहिया समता ट्रस्ट के संसाधनों के ज़रिए प्रकाशित 250 पृष्ठों के इस अनूठे संकलन को सीमित आमदनी वाले आम लोगों और युवाओं तक पहुँचाने के लिए कुल कीमत 200/- रखी गयी है. शीघ्र ही इस पुस्तक के लेखों पर आंध्र और तेलंगाना के विश्वविद्यालयों में तेलुगूभाषी साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों के व्याख्यान और सेमिनार तथा विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यावरण विनाश के मूल में कंपनी और सरकार का भ्रष्टाचार

Mon Jan 2 , 2023
कंपनियों को वैसे भी लोकतंत्र पसंद नहीं, क्योंकि लोकतंत्र में संसद, अदालत या मीडिया कोई भी सवाल पूछ सकता है, जिसका जवाब सरकार को देना पड़ जाता है। यह सर्वमान्य तथ्य है कि पांच तत्व—मिट्टी, जल, अग्नि, आकाश और वायु हमारे जीवन की रचना और उसकी पुष्टि करते हैं। इसलिए […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?