बेलाताल, महोबा में गांधी पुण्यतिथि

1920 -21 में गांधीजी बेलाताल आए थे. उनके साथ गांव के कई समाजसेवी और जैतपुर के गांधी कहे जाने वाले मुंशी मंटीलाल भी उनके साथ थे, जो बाद में जैतपुर के प्रथम प्रधान भी रहे।

जनश्रुति के आधार पर कि गांधीजी ने यहां आकर देश को आजाद कराने की हुंकार भरी थी और सभी को जागरूक भी किया था, साथ ही खादी पहनने के लिए भी सभी को प्रेरित किया था. उस समय उन्होंने इसी चबूतरे पर अठारह सौ पचासी रुपए की खादी की बिक्री भी की थी, इसलिए जैतपुर की खादी पूरे भारत देश में आज भी प्रसिद्ध है ।

30 जनवरी को कुमार ग्रामोद्योग सेवा संस्थान में 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेश मिश्रा, जैतपुर के प्रसिद्ध बुनकर पन्नीलाल अनुरागी, सुंदरलाल अनुरागी, समाजसेवी कामता प्रसाद तिवारी, रवि यादव, गुलाब सिंह कुशवाहा, जोधा सिंह परिहार, देवेन्द्र अरजरिया, हरीसिंह राजपूत तथा विपिन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोरखपुर में बापू स्मरण

Thu Mar 3 , 2022
शहादत दिवस के अवसर पर श्री गांधी आश्रम खादी भंडार, गोरखपुर में गांधी जी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. बापू एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पुण्य स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया, उसके बाद सूतार्पण किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट त्रिजुगी नारायण शाही ने […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?