दिल्ली में हुई राष्ट्रीय युवा गांधी कार्यशाला
अमेरिका की गांधियन सोसायटी एवं हरिजन सेवक संघ, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 26 फरवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा गांधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ संतोष छापर ने बताया कि प्रातः महात्मा गांधी द्वारा स्थापित प्रार्थना मंदिर में सर्व धर्म प्रार्थना की गई, तत्पश्चात सामूहिक श्रमदान किया गया। दिन में आयोजित सत्र में गांधी स्टडी सर्कल जोधपुर के संयोजक अशोक चौधरी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए वैचारिक और रचनात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में गांधी विचार को क्रियान्वित करके ही वैश्विक समस्याओं का समाधान संभव है। कार्यशाला में हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष प्रो शंकर कुमार सान्याल, सचिव संजय राय, पूर्व सांसद नरेश यादव, विख्यात समाजवादी चिंतक प्रो. आनंद कुमार, पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गुजरात विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. राजेन्द्र खीमाणी, गांधियन सोसाइटी के समन्वयक राजेन्द्र यादव, विश्व युवक केंद्र के उदय शंकर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। संवाद सत्र में भारत के 18 राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
-राधिका