जौरा में प्रस्तावित सर्व सेवा संघ का अधिवेशन और 48वां सर्वोदय समाज सम्मेलन स्थगित

महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जौरा में आगामी 12 से 16 अप्रैल के बीच प्रस्तावित सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति, अधिवेशन और सर्वोदय समाज के 48वें सम्मेलन का आयोजन अपरिहार्य परिस्थितियों में स्थगित कर दिया गया है.

महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जौरा में आगामी 12 से 16 अप्रैल के बीच प्रस्तावित सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति, अधिवेशन और सर्वोदय समाज के 48वें सम्मेलन का आयोजन अपरिहार्य परिस्थितियों में स्थगित कर दिया गया है. आज 9 अप्रैल को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सर्व सेवा संघ के महामंत्री गौरांग महापात्र ने बताया है कि सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति की बैठक और अधिवेशन 12 और 13 अप्रैल 2022 को तथा 48वां सर्वोदय समाज सम्मेलन 14 से 16 अप्रैल के बीच महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाला था।

गौरांग महापात्र ने बताया कि राजगोपाल पीवी, संयोजक, सर्वोदय समाज और चन्दन पाल, अध्यक्ष, सर्व सेवा संघ के साथ परामर्श के बाद इन आयोजनों के लिए निकट भविष्य में दूसरी तिथियों की घोषणा की जायेगी. सर्व सेवा संघ और सर्वोदय समाज ने उक्त बैठक एवं सम्मेलन के स्थगित होने से हुई असुविधा के लिए अत्यंत दु:ख व्यक्त करते हुए खेद प्रकट किया है।

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पवनार डायरी; विनोबा विचार प्रवाह: ब्रह्मविद्या मंदिर; सामूहिक साधना का यज्ञ आहुति की मांग करता है

Sat Apr 9 , 2022
इस श्रृंखला में आजकल साथी ब्रह्मविद्या मन्दिर तीर्थ के प्रति अपने मनोभाव लिख रहे हैं. प्रस्तुतियों का सुंदर क्रम चल रहा है। आज हमारे अनुरोध को स्वीकार कर बहन अमी भट्ट ने इस विषय पर अपने विचार लिखे हैं। अमी दीदी बहुत बड़ी शिक्षाविद और सर्वोदय की मर्मज्ञ हैं। वे आदरणीय […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?