तवानूर में सर्वोदय मेले की शुरुआत

केरल सर्वोदय मंडल का आयोजन

केरल सर्वोदय मंडल राज्य समिति द्वारा आयोजित तवानूर सर्वोदय मेले का आरम्भ 11 फरवरी को हुआ। जिला सत्र न्यायाधीश एस मुरली कृष्ण ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सदाशिवपिल्ले ने की। कार्यक्रम में सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदनपाल ने मुख्य वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि नफरत और जातिवाद को गांधीवादी मूल्यों से ही खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर पी सफरुल्लाह, एनवी मुहम्मद, जी सदानंदन, पीके नारा याणन और टीकेए अजीज ने अपनी बात रखी। इसके अलावा गांधी पीस फाउंडेशन के सचिव वीएस गिरीश ने भी अपना वक्तव्य दिया। अन्य वक्ताओं में पीवी उदय, के मुकुंदन, केई सुकुमारन, मोहनन कोट्टाइकल और सदिखली कोंडोट्टी आदि के नाम शामिल हैं। मेले का समापन सर्वोदय करगंडा संगम के साथ होगा।

-सर्वोदय जगत डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश में सांप्रदायिक सद्भावना की जरूरत

Sat Mar 11 , 2023
सद्भावना समाज का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न सांप्रदायिक सद्भाव समाज (सोसायटी फॉर कम्युनल हार्मनी) का एकदिवसीय प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 5 फरवरी को नई दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित किया गया। अधिवेशन में दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से आये प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन के प्रथम सत्र की […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?