विनोबा जयंती पर सर्व सेवा संघ ने निकाली पदयात्रा
सर्वोदय समाज के नेता तथा भूदान आन्दोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की 128 वीं जयंती पर 11 सितम्बर को सर्व सेवा संघ, सेवाग्राम की अगुवाई में बापू कुटी से पवनार आश्रम तक पदयात्रा निकाली गयी. बारिश के बावजूद इस पदयात्रा में लगभग 150 पदयात्री शामिल हुए. पदयात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की. अनेक युवा और विद्यालयों के छात्र-छात्राएं गांधी, विनोबा के आदर्शों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं.
सूरत अधिवेशन में हुए निर्णय के मुताबिक़ देश में नागरिक अधिकार, साम्प्रदायिक सद्भाव, महंगाई, खादी और बेरोजगारी के मुद्दे पर सर्व सेवा संघ चार चरणों में महाजनजागरण यात्रा का आयोजन कर रहा है. यह पदयात्रा महाजनजागरण यात्रा के दूसरे चरण का हिस्सा है. 15 नवम्बर से तीसरे चरण और 23 दिसम्बर से 30 जनवरी के बीच चौथे चरण की यात्रा होने वाली है. इस यात्रा में नई तालीम समिति, सेवाग्राम आश्रम, मगन संग्रहालय समिति, किसान अधिकार अभियान, राष्ट्रीय युवा संगठन, महाराष्ट्र भूदान यज्ञ मंडल, ग्रामसेवा मंडल, गांधी सेवा संघ और वर्धा जिला सर्वोदय मंडल आदि के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
सर्व सेवा संघ अध्यक्ष चंदन पाल की अगुवाई में हुई इस पदयात्रा में अशोक कुमार शरण, गौरांग चन्द्र महापात्र, चतुरा रासकर, डॉ.विभा गुप्ता, प्रो प्रभाकर पुसदकर, रामधीरज, अविनाश काकड़े, रमेश झाड़े, एकनाथ डगवार, मनोज ठाकरे, कन्हैया छागनी, नामदेव ढोले, सचिन हुडे, प्रशांत ताकसांडे, जीवन शेंडे, सचिन उगले, मनीष मगर, सचिन नवघरे, प्रशांत गुजर, मृत्युंजय भाई, दिलीप पाटिल, दिलीप चौहान, आकाश लोखंडे, महादेव लोखंडे, बैना वाचनेकर, रंजना गुलघाने और सुजाता के अलावा गांधी दर्शन के 50 अध्येताओं समेत सेवाग्राम के स्थानीय नागरिक और अनेक महाविद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सामिल हुए. पवनार आश्रम में पदयात्रियों का स्वागत किया गया. प्रार्थना तथा भजन के साथ पदयात्रा का समापन हुआ.
-गौरांग चन्द्र महापात्र