डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे

साहिबगंज में मनायी गयी 132 वीं जयंती

जिला लोक समिति एवं जिला सर्वोदय मंडल कार्यालय साहिबगंज में 14 अक्टूबर को डॉ आंबेडकर की 132 वीं जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी.


कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए अब्दुस सुभान ने कहा कि भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन भर जाति प्रथा को समाप्त करने के लिए लड़ते रहे. उन्होंने शोषित वर्ग को समाज में समानता का अधिकार दिलाया तथा भारत को दुनिया का सबसे सशक्त संविधान दिया. उन्होंने कहा कि उसी संविधान के आधार पर आज देश की व्यवस्था चल रही है. उन्होंने उनके जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। कौसर अंसारी ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे. वे समाज के कमजोरों, मजदूरों और महिलाओं को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। जब तक हम बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात नहीं करेंगे, तब तक बेहतर समाज की स्थापना नहीं कर सकते। इस कार्यक्रम में उपस्थित फरहत खानम, आकृति कुमारी, तरन्नुम परवीन, शाइस्ता परवीन, सोनी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

-सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकास के लिए शराबबंदी जरूरी शर्त

Mon May 8 , 2023
जनमन आजादी के आंदोलन के दौरान प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा शराबबंदी भी था। महात्मा गांधी ने शराबमुक्त भारत की कल्पना की थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि यदि मैं एक दिन का शासक बन जाऊं तो बिना मुआवजा दिए शराब की सभी दुकानें बंद करा दूं। खबर […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?