अहमदाबाद में विनोबा जयंती

अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम में 11 सितम्बर को गांधी स्मारक संग्रहालय और अहमदाबाद जिला सर्वोदय मंडल द्वारा संत विनोबा की 128 वीं जयंती मनाई गई। मुख्य वक्ता अमृतभाई मोदी और ऊषाबेन पंडित ने इस अवसर पर ग्रामदान, ग्रामस्वराज और खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिये। कार्यक्रम में अनेक गांधीजन, विनोबा प्रेमी, सर्वोदय लोक सेवक तथा आश्रमवासी उपस्थित थे। प्रमोद शाह, विनुभाई पटेल, मनीष दोशी, स्टेडियम वार्ड अध्यक्ष जगजीवन सोलंकी, रजनीकांत, मंडल ट्रस्टी रशमीन राठौड़, कई लोकसेवक और सर्वोदय मित्र शामिल थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र रतिभाई लेउवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा लता द्वारा भजन गाया गया।

– ऊषाबेन पंडित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कानपुर में मनायी गयी विनोबा जयंती

Fri Oct 21 , 2022
गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वाधान में 11 सितम्बर को आचार्य विनोबा की 128 वीं जयंती का कार्यक्रम शास्त्री भवन, खलासी लाइन में मनाया गया. विनोबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि भूदान आंदोलन के प्रणेता, महान स्वतंत्रता […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?