नहीं रहे जुगनू शारदेय

नीतीश सरकार ने की उपेक्षा, दिल्ली के वृद्धाश्रम में ली आखिरी सांस

बिहार के जाने-माने पत्रकार जुगनू शारदेय का 14 दिसम्बर को  दिल्ली के एक वृद्धाश्रम में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आखिरी समय में वे न्यूमोनिया से ग्रस्त हो गए थे और उन्हें वृद्धाश्रम की गढ़मुक्तेश्वर स्थित शाखा से दिल्ली लाया गया था. आश्रम की तरफ से उनकी मृत्यु की जानकारी दाह संस्कार के बाद दी गयी, क्योंकि आश्रम में पुलिस ने उन्हें लावारिस बताकर भर्ती कराया था. उनकी मृत्यु के समय उनका कोई रिश्तेदार या मित्र उनके पास नहीं था. परिवार से वह बहुत पहले निकल गए थे और मित्रों के एक विशाल समूह में विचरते रहते थे. इधर कई वर्षों से वे बीमार रहने लगे थे.

जुगनू शारदेय बिहार के थे और जेपी आंदोलन में एक पत्रकार के रूप में चर्चित हुए थे. उन दिनों के चर्चित हिंदी साप्ताहिक दिनमान, जिसके संपादक कवि रघुवीर सहाय थे, में जेपी आंदोलन पर उनकी रपटें लगातार छपती थीं. वे फणीश्वरनाथ रेणु से भी बहुत गहरे जुड़े थे. समाजवादी आंदोलन से भी उनका गहरा जुड़ाव था. जुगनू शारदेय अपनी धारदार लेखनी और मनमौजी जीवनशैली के लिए मशहूर थे. जिंदगी के कुछ आखिरी साल उन्होंने बीमारी और अकेलेपन में काटे. साठ के दशक से लेकर यदा कदा अब तक पत्रकारिता की दुनिया में एक विद्रोही पत्रकार के रूप में स्थापित जुगनू शारदेय अपने वक्त की तमाम पत्र पत्रिकाओं के चहेते लेखक थे। समाज, सियासत, सिनेमा हर विषय पर उनकी अलग की धारणा रही है।

दिल्ली में जब बीमार हालत में उन्हें लक्ष्मीनगर पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया और वृद्धाश्रम में दाखिल कराया तो कई पत्रकारों और सामजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी देखरेख की व्यवस्था के लिए बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की, लेकिन सरकार ने ध्यान तक नहीं दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तो उन्हें जेपी आन्दोलन के दिनों से व्यक्तिगत रूप से जानते थे. बिहार की सरकार अपने पत्रकारों को लेकर कितनी जागरूक है, अपने ढंग के बिरले पत्रकार  की यह अनाथ मृत्यु उसकी तजा नजीर है. चापलूसी उनसे होती नहीं थी. उनके मुंहफट स्वभाव ने उन्हें हर तरह से अकेला कर दिया था, लेकिन यह सवाल तो रहेगा ही कि क्या ऐसे आदमी को इसी तरह लावारिस मर जाना चाहिए!

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महात्मा गांधी के खिलाफ हर दुष्प्रचार का जवाब जरुर दें- संकेत मुनोत

Wed Dec 15 , 2021
वर्धा जिला सर्वोदय मंडल व मित्र मंडली द्वारा किसान अधिकार अभियान के वर्धा कार्यालय में पुणे के युवा गांधी विचारक संकेत मुनोत के साथ स्थानीय गांधीजनों का मुक्त संवाद हुआ. हाल के दिनों में संकेत मुनोत सोशल मीडिया पर एक बहुचर्चित उपक्रम Knowing Gandhi चलाने के लिए जाने गये. इस […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?