श्रद्धांजलि

रणजीत देसाई का वर्धा में निधन

विनोबा जी के परम सहयोगी और परंधाम प्रकाशन के संस्थापक व संवर्धक रणजीत भाई देसाई का 28 अक्टूबर की सुबह वर्धा में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे.

रणजीत देसाई भूदान आन्दोलन के प्रारम्भ काल से ही विनोबा जी की टीम के प्रमुख सदस्य थे. उन्होंने ब्रह्म विद्या मन्दिर, पवनार आश्रम में परंधाम प्रकाशन की स्थापना करने के अलावा गोपुरी स्थित ग्राम सेवा मंडल का संचालन भी किया. उनकी पुत्री करुणा देसाई भी ग्राम सेवा मंडल से जुड़ी हैं. रणजीत भाई सच्चे अर्थों में सर्वोदय तपस्वी थे. हम उनकी स्मृति को हार्दिक प्रणाम करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हैं.

-सर्वोदय जगत डेस्क

Co Editor Sarvodaya Jagat

Next Post

दिवंगत एसएन सुब्बाराव को महात्मा गांधी विचार मंच की श्रद्धांजलि

Mon Nov 1 , 2021
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विचार मंच पंचवाड़ा, राजस्थान के तत्वाधान में  30 अक्टूबर को प्रख्यात गांधीवादी विचारक व राष्ट्रीय सेवा योजना के संस्थापक डॉ एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि दी गई. मंच के संयोजक डॉ नरेश पटेल ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ सुब्बाराव ने देश के युवाओं का […]

You May Like

Breaking News

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?