5 नवम्बर को कृष्णा बाल विद्या मंदिर हनुमान नगर, उन्नाव में गांधी चर्चा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। चर्चा के बाद गांधी ज्ञान परीक्षा का भी आयोजन हुआ। बच्चों ने गांधी जी से जुड़ी अपनी शंकाओं व सवालों को सामने रखा और ज़बाब से संतुष्ट हुए। चर्चा के दौरान तीन बच्चों ने खुलकर बोला कि गोडसे ने गांधी जी को मारकर ठीक किया था। कारण बताया कि उन्होंने ही देश का विभाजन कराया, पाकिस्तान को पैसे दिलाए और भगत सिंह को नहीं बचाया। ज्ञात हो कि जब इन बच्चों को वास्तविकता का ज्ञान हुआ तो उन्होंने स्वीकार किया कि हमारी जानकारी गलत थी। गोडसे ने गलत किया था।
इस अवसर पर सर्वोदय मंडल के वर्तमान अध्यक्ष रामशंकर, पूर्व अध्यक्ष नसीर अहमद, रघुराज सिंह मगन, प्रधानाचार्य रामेश्वर यादव, शिक्षक अखिलेश, ओमकार सिंह और सनोज मौजूद रहे।
–रघुराज सिंह मगन