बिजली बचाने की दिशा में अनूठी पहल

सामाजिक संगठनों का पूर्वी सिंहभूम में उपायुक्त को ज्ञापन

5 जनवरी 2023 को गांधी शांति प्रतिष्ठान एवं सर्वोदय मंडल की ओर से पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर प्रत्येक मास की चतुर्दशी, पूर्णिमा और प्रतिपदा की रातों को स्ट्रीट लाइट बंद रखने का अनुरोध किया है। सौंदर्य निखारने के उद्देश्य से पेड़ों की दिशा में हाई वोल्टेज की बत्तियां जलाई जाती हैं, जिससे पक्षियों का जीवन चक्र प्रभावित होता है। ज्ञापन में इन बत्तियों को बंद रखने का अनुरोध किया गया है।


प्रतिनिधिमंडल में सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुखचंद्र झा, गांधी शांति प्रतिष्ठान के संयोजक अरविंद अंजुम, अंकुर एवं कार्यक्रम प्रभारी विक्रम शामिल थे।

-सर्वोदय जगत डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हम कहां जा रहे हैं

Tue Jan 24 , 2023
टिप्पणी एक समय ऐसा था, जब रिश्ते-नाते, तीज-त्यौहार, विवाह-शादी, सभा-बैठक, सम्मेलन-कार्यक्रम, मित्रता-दोस्ती, मिलने-जुलने, आने-जाने की तैयारी और योजना महीनों तक बनती रहती थी। फिर पखवाड़े, सप्ताह, दिनों, घंटों से होते हुए मिनटों में सिमट गई। इसे विकास कहा गया। तकनीकी, विज्ञान और यंत्रों ने इसे आगे बढ़ाया। आज हम कहां […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?