गणेश शंकर विद्यार्थी की 132 वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन 26 अक्टूबर को ‘विद्यार्थी प्रतिमा’ फूलबाग में गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने कहा कि हमारे देश में गणेश शंकर विद्यार्थी के विचारों, संघर्ष की परंपरा में कमी आयी है। विद्यार्थी जी के सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द तथा किसानों के प्रति उदारता में कमी आयी है। विद्यार्थी जी इन्हीं चीजों के लिए संघर्ष करते रहे। समाज में सामाजिक समरसता, संघर्ष और त्याग की परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थी जी को रोल मॉडल के रूप में देखें। वरिष्ठ गांधीवादी कैलाशनाथ त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी जी ने कानपुर में दंगों के दौरान गली मुहल्लों में भागते, दौड़ते नफरत की आग बुझाने में स्वयं को स्वाहा कर दिया। चौबे गोला के पास नफरत और आतताई ताकतों ने उनकी हत्या कर दी, विद्यार्थी जी ने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान मजदूर, किसान और कमजोर तबकों तथा स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए संघर्ष किया। आज के आंदोलन, इवेंट बनते जा रहे हैं। इवेंट की परंपरा को आंदोलन से दूर रखना होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र के अध्यक्ष दीपक मालवीय तथा संचालन सुरेश गुप्ता ने किया। वक्ताओं में जगदम्बा भाई, मदन भाटिया, छोटे भाई नरोना, कुजूर भाई तथा कृष्णकांत अवस्थी आदि शामिल थे।-बिन्दा भाई
You May Like
-
3 years ago
नहीं रहे किशोर भाई
-
3 years ago
आमेर में सर्व धर्म प्रार्थना
-
2 years ago
शंकर राणा बने झारखंड सर्वोदय मंडल के संयोजक
-
2 years ago
कैसे बचायें बच्चों का मन?
-
2 years ago
दुनिया में हमारी पहचान हैं गांधी!