आन्दोलनकारियों ने किया टाटा स्टील का पुतला दहन; सौंपा ज्ञापन

टाटा स्टील पर डिमना लेक में 130 एकड़ जमीन के अतिक्रमण का आरोप

तिलका माझी शहीद स्मारक समिति द्वारा जमशेदपुर में टाटा स्टील की अतिक्रमणकारी नीतियों के खिलाफ जुलूस निकला गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि तिलका माझी चौक, डिमना स्थित बाबा तिलका माझी की मूर्ति को न हटाने के लिए जिला प्रशासन को लिखित दिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि बाबा तिलका माझी की प्रतिमा अतिक्रमणकारी नहीं है। उस पर बुलडोजर चलाकर उसे हटाने की कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। टाटा स्टील उसे ठेला खोमचा समझकर हटा देना चाहता है। बाबा तिलका माझी झारखंडियों की पहचान हैं। उनके अस्तित्व को हमलोग तिलका माझी चौक से मिटने नहीं देंगे। बाबा तिलका माझी की आदमकद मूर्ति बहुत जल्दी फिर लगेगी। वक्ताओं ने कहा कि हम संविधान की पांचवीं अनुसूची से आच्छादित जिले के निवासी हैं, टाटा स्टील की जमींदारी मानसिकता नहीं चलने दी जायेगी। हमलोगों ने पारंपरिक तरीके से ग्रामसभा की सहमति ली है। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड की धरती पर महापुरुषों का अपमान नहीं होने देंगे। टाटा स्टील ने डिमना बांध क्षेत्र में 130 एकड़ जमीन का अतिक्रमण कर रखा है।


इस अवसर पर बालीगुमा के बाबा रमेश मुर्मू, स्मारक समिति के सचिव मदनमोहन, रंजीत, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंडल प्रखंड अध्यक्ष फतेहचंद टुड्डू, बादल धोरा, सूरा बिरुली, गंगाराम, छोटू सोरेन, अंकुर महतो, हांसदा, दामू प्रामाणिक, जगगोप, सुनील रजक, दुर्गा, कैलाश बिरुआ, सुरजू, निकिता सोय, संजना हांसदा, तुला महतो, शिवानी आदि उपस्थित थे।

– बादल धोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन-मन

Tue Oct 4 , 2022
कृपया कुछ करें! पश्चिम चम्पारण जिले में भूमि सुधार के मामलों में मची है अंधेरगर्दी। आयुक्त का आदेश कलेक्टर और कलेक्टर का आदेश सीओ नहीं मानते। बीती 2 सितम्बर को ढाई वर्षों बाद समाहर्ता कोर्ट में बैठे। उनके कोर्ट में 13 से लेकर 45 वर्षों तक के 23 पुराने सीलिंग […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?