नव भारत जागृति केंद्र को मिले दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार

नव भारत जागृति केंद्र को इस वर्ष के लिए ब्रिजस्टोन मोबिलिटी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड की घोषणा की गयी। यह पुरस्कार ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के सीएसआर कार्यक्रम के तहत, ग्रामीण गरीबों की दृष्टि और उनकी आजीविका को बहाल करने के लिए दिया जाता है। संस्था के सचिव सतीश गिरिजा तथा कार्यक्रम निदेशक आनंद अभिनव को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी के साथ पुरस्कार राशि के रूप में 10 लाख रु दिए गये। यह कार्यक्रम 22 नवम्बर को पुणे में एमडी पराग सतपुते और सीएचआरओ अपूर्व चौबे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


इसी तरह 30 नवंबर को सिकंदराबाद, तेलंगाना में नव भारत जागृति केंद्र को ‘द कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया और लिलियन फाउंडेशन, नीदरलैंड द्वारा स्थापित मैरी ग्लोरी-लिलियन ब्रेकेलमैन्स डिसएबिलिटी अवार्ड 2022 प्रदान किया गया। 2 लाख रु का यह पुरस्कार भी संस्था के सचिव सतीश गिरिजा को दिया गया। झारखंड और बिहार में विकलांगों को मुख्यधारा में लाने के लिए नव भारत जागृति केंद्र द्वारा किए जा रहे काम को इन पुरस्कारों से प्रतिष्ठा मिली है।

– सर्वोदय जगत डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौरीचौरा में शहीदों के परिजन सम्मानित

Sat Jan 7 , 2023
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से 17-18 दिसंबर को जेबी महाजन डिग्री कालेज, चौरीचौरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से शोधकर्ताओं, अध्यापकों एवं कलाकारों का संगम हुआ। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो. मधुप कुमार ने किया। प्रो. आनंद कुमार द्वारा चौरीचौरा […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?