इन्वेस्टर्स समिट के खिलाफ किसान करेंगे किसान समिट

जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आजमगढ़ में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

खिरियाबाग, आजमगढ़ में जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 119 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरनास्थल पर एयरपोर्ट का विस्तार बहाना है, जमीन की लूट निशाना है; एयरपोर्ट विस्तार का मास्टर प्लान वापस लो; कौन बनाता हिंदुस्तान, भारत का मजदूर किसान; जमीन हमारी आपकी, नहीं किसी के बाप की; जंग जीतेंगे अबकी बार, ये ऐलान हमारा है आदि नारे गूंजते रहे। महिलाओं ने अपने गीत गाए।


धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी राज में कारपोरेट जगत के मशहूर अमीर अडानी का गुब्बारा पिचकने के साथ ही शेयर बाजार हिचकोले खाने लगा है। भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी से इस गुब्बारे में खूब हवा भरवाई गयी थी। तीन कृषि काले कानूनों के जरिये खेती, किसानी की जमीन भी निशाने पर थी, लेकिन ऐतिहासिक किसान आंदोलन के कारण सरकार को कानून वापसी के लिए मजबूर होना पड़ा। आज पुनः आजमगढ़ में एयरपोर्ट के विस्तार के नाम पर जमीन लूटने की कोशिश हो रही है। इसी तरह मुरादाबाद में 252 दिन से चल रहे आंदोलन से पता चला कि स्मार्ट सिटी के नाम पर वहां भी जमीन की लूट चल रही है। जमीन की यह लूट कारपोरेट घरानों के निजी हाथों में सौंपने के लिए हो रही है। 10,1,12 फरवरी 2023 को लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर कॉरपोरेट घरानों को लुभाने की कोशिश की गयी। जिनका गुब्बारा खुद पिचक रहा है, उनके काले कारनामे औरनंगे सच को जनता के सामने लाने के लिए हम किसान भी किसान समिट का आयोजन करेंगे।

धरने को रामनयन यादव, विनोद सिंह, राजनेत यादव, रामकुमार यादव, दुखहरन राम, राजीव यादव, राजेश आजाद, सुनील पंडित, सूरजपाल अशोक, किस्मती, नीलम, सुशीला आदि लोगों ने संबोधित किया।

-रामनयन यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धनरुआ अंचल में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का उपवास

Sat Mar 11 , 2023
बाजार दर से 4 गुना मुआवजा देने की मांग 9 फरवरी को पभेड़ा हाई स्कूल के प्रांगण में संयुक्त किसान मोर्चा, धनरुआ अंचल इकाई के बैनर तले किसानों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता शैलेंद्र कुमार ने की। बैठक में भारतमाला योजना के अंतर्गत जयनगर (दरभंगा) से आमस […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?