जमात में स्वार्थ की भावना; भयानक बात!

जमात का स्वार्थ एक भयानक बात है। आज विज्ञान के कारण एक जमात, एक व्यक्ति के बराबर हो गयी है। कल ऐसा समय भी आयेगा कि पृथ्वी के लोगों को मंगल के लोगों की चिंता करना पड़ेगी और मंगल के लोगों को पृथ्वी के लोगों की। एक-एक जमात, एक-एक पंथ, एक-एक भाषा, एक-एक राष्ट्र; इन सबको एक व्यक्ति की हैसियत प्राप्त होगी।

चार बातें ध्यान में रखने लायक हैं। आज का नारा जय जगत, हमेशा का नारा जय जगत, हमारा नारा जय जगत, सबका नारा जय जगत। आज का, कल का, परसों का भी वही नारा है। उसी से सभी का उद्धार होने वाला है। ऐसा होगा तभी लोगों में एकरूपता आयेगी। अन्यथा अनेक कारणों से दरारें पड़ेंगी। धर्मभेद, जातिभेद, पंथभेद, देशभेद, भाषाभेद, ऐसे टुकड़े-टुकड़े हो जायेंगे। समाज की गाड़ी यहीं रुकी हुई है।

अगर एक व्यक्ति त्याग करता है, तो समाज उसको पसंद करता है। मैं त्याग करूं, तो समाज को खुशी होगी, क्योंकि उसमें उनका स्वार्थ सधता है। लेकिन अगर कोई यह कहे कि एक जमात दूसरी जमात के लिए त्याग करे, तो समाज सुनने के लिए तैयार नहीं है। ब्राह्मण अपना हित देखेंगे, मराठा अपना हित देखेंगे, हिंदू अपना हित देखेंगे, मुसलमान अपना हित देखेंगे। मुसलमान हिंदुओं के हित की चिंता करें और हिंदू मुसलमानों के हित की, ब्राह्मण अन्य जातियों का हित संभालें और अन्य जातियां ब्राह्मणों का हित देखें, उत्तर वाले दक्षिण वालों की चिंता करें और दक्षिण वाले उत्तर वालों की करें, अमेरिका रूस का और रूस अमेरिका का हित देखे- यह बात समाज को मान्य नहीं है। समाज को यह बात मान्य है कि व्यक्तिगत स्वार्थ साधना गलत बात है। अगर एक व्यक्ति त्याग करता है तो समाज उसका गौरव करेगा, उसको एकदम गैर का हिमायती नहीं कहेगा। लेकिन अगर हिंदुओं को कहा जाये कि आप मुसलमानों की चिंता कीजिए तो वैसा कहने वाले को गैर हिमायती माना जायेगा। मतलब, सभी जमातें, सभी संप्रदाय स्वार्थ से चिपके हुए हैं। इसलिए जब कोई व्यक्ति त्याग करता है, तो वह समाज को मान्य होता है, लेकिन एक जमात का दूसरी जमात के लिए त्याग मान्य नहीं होता।

महात्मा गांधी को गोली मारी गयी, क्यों? क्योंकि वे हिंदुओं को मुसलमानों की चिंता करने के लिए कहते थे। हिंदुओं को उसमें दुर्बलता लगती थी, लेकिन गांधी जी को उसमें शक्ति दीखती थी, उदारता लगती थी। वे कहते थे कि हम अल्पसंख्यकों की चिंता करेंगे तो प्रेम भावना बढ़ेगी। गांधी जी की यह बात हिंदुओं को मान्य नहीं थी। वे मानते थे कि यह आदमी मुसलमानों का पक्ष लेता है। तो हुआ यह कि दोनों जमातों को गांधीजी की बात अप्रिय लगने लगी।

जब यह मान्यता होगी कि व्यक्तिगत त्याग पर्याप्त नहीं है, तब जय जगत होगा, इसलिए हमें चाहिए कि हम सबकी चिंता करें। अगर हम केवल अपनी ही चिंता करेंगे तो जय जगत नहीं होगा। महात्मा गांधी को गोली मारी गयी, क्यों? क्योंकि वे हिंदुओं को मुसलमानों की चिंता करने के लिए कहते थे। हिंदुओं को उसमें दुर्बलता लगती थी, लेकिन गांधी जी को उसमें शक्ति दीखती थी, उदारता लगती थी। वे कहते थे कि हम अल्पसंख्यकों की चिंता करेंगे तो प्रेम भावना बढ़ेगी। गांधी जी की यह बात हिंदुओं को मान्य नहीं थी। वे मानते थे कि यह आदमी मुसलमानों का पक्ष लेता है। तो हुआ यह कि दोनों जमातों को गांधीजी की बात अप्रिय लगने लगी, लेकिन जब मालूम हुआ कि एक हिंदू ने ही गांधीजी पर गोली चलायी है, तब जाकर मुसलमानों को लगा कि वह तो अपना ही दोस्त था। यह सारी कहानी इसलिए कही कि गांधीजी की यह बात कि ‘एक जमात दूसरी जमात के लिए त्याग करे’, किसी को मान्य नहीं हुई। इस प्रकार स्वार्थ बड़े पैमाने पर भी होता है। व्यक्ति का द्वेष छोटे परिमाण में होगा, जमातों का बड़े परिमाण में, इतना ही। जमातों में भी स्वार्थ-द्वेष होता है, इसलिए ‘जय जगत’ हमारा नारा है, सबका नारा है, आज का नारा है और कल का भी नारा है। यह विचार ग्रहण होगा तभी प्रगति होगी, तभी विकास होगा।

जमात का स्वार्थ एक भयानक बात है। आज विज्ञान के कारण एक जमात, एक व्यक्ति के बराबर हो गयी है। कल ऐसा समय भी आयेगा कि पृथ्वी के लोगों को मंगल के लोगों की चिंता करना पड़ेगी और मंगल के लोगों को पृथ्वी के लोगों की। एक-एक जमात, एक-एक पंथ, एक-एक भाषा, एक-एक राष्ट्र; इन सबको एक व्यक्ति की हैसियत प्राप्त होगी। जब यह बात ध्यान में आयेगी, तब मानवमात्र एक होगा। तभी सच्चा सुख, सच्चा आनंद सबको प्राप्त होगा। – विनोबा साहित्य, खण्ड-20

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज के दौर में गांधी जी की पत्रकारिता के मायने

Fri May 20 , 2022
गांधी जी के लिए पत्रकारिता एक मिशन था, वे विज्ञापन करने में विश्वास नहीं रखते थे और जनता को अपने अखबार का पार्टनर समझते थे. मौजूदा दौर में जहाँ मीडिया सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करता हुआ दिखता है, वही गाँधी जी के लिए पत्रकारिता एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का माध्यम थी. अखबार […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?