महिला सरपंच की गिरफ़्तारी के खिलाफ पटना में प्रदर्शन

प्रगतिशील सामाजिक कार्यकर्ता और  छपरा जिला अंतर्गत परसा थाना के सगुनी पंचायत की लोकप्रिय सरपंच बिंदु देवी की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में लोकतांत्रिक जन पहल के बैनर तले डाकबंगला चौराहा पर प्रतिरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
बिन्दु देवी अति पिछड़ी जाति से आती हैं, लेकिन वे सामान्य सीट सगुनी पंचायत से पिछला चुनाव जीती थीं। वे ईमानदार, कर्मठ और जुझारू महिला नेता हैं। उनके कार्यकाल में पंचायत और थाने के भ्रष्ट लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इसलिए बिंदु देवी को फर्जी मुकदमें में फंसाया गया। पुलिस केवल बिंदु देवी को गत 24 अक्टूबर को सूर्यास्त के बाद देर शाम को गिरफ्तार कर ले गई।
पुलिस द्वारा की गई यह करवाई पूरी तरह अवैध है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सूर्यास्त के बाद पुलिस किसी भी स्थिति में महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती है ।

प्रतिरोध प्रदर्शन में सुधा वर्गीज, तबस्सुम अली, अर्सिता, फ्लोरिन, रेहाना खातून, बेबी कुमारी, प्रियदर्शी, एमके निराला, अनुपम प्रियदर्शी, अशोक कुमार एडवोकेट, विनोद रंजन, निर्मल नंदी, कृष्ण मुरारी, मिथिलेश, मनीष रंजन, महेंद्र यादव, सचिन, मिनतुल्लाह सिद्दीकी, शौकत अली और सत्य नारायण मदन आदि शामिल थे. – सुधा वर्गीज

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गणेश शंकर विद्यार्थी की 132 वीं जयंती

Wed Nov 3 , 2021
गणेश शंकर विद्यार्थी की 132 वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन 26 अक्टूबर को ‘विद्यार्थी प्रतिमा’ फूलबाग में गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने कहा कि हमारे देश में गणेश शंकर विद्यार्थी के विचारों, संघर्ष की परंपरा में कमी आयी है। विद्यार्थी जी […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?