भारत की समन्वयी संस्कृति, राष्ट्रीय एकता और गाँधी विषय पर गोष्ठी का आयोजन

भारत की समन्वयी संस्कृति, राष्ट्रीय एकता और गाँधी विषय पर आज एक गोष्ठी का आयोजन विनोबा सभागार, सर्व सेवा भवन, वाराणसी मे आज 2 अक्टूबर को सम्पन्न हुई। समाज मे सहिष्णुता, सम्प्रदायिक सौहाद्र और मानवीय मूल्यों की आवश्यकता और गांधी जी विचारो पर वक्ताओ ने प्रकाश डाला। अध्यक्षता श्री विजयनारायण प्रमुख समाजवादी चिंतक, वाराणसी ने किया। प्रमुख वक्ताओ मे राम धीरज जी, मदन मोहन वर्मा, प्रोफेसर टी पी चतुर्वेदी, डा शैला परवीन, डा प्रतिमा बाल गुप्ता, डा कंचन बाला यादव, डा रमन पन्त, आनन्द कुमार, भरत भूषण, आर एस दुबे प्रमुख रहें। वक्ताओं ने गांधी दर्शन और विचार की वर्तमान मे राजनैतिक और समाजिक संदर्भ मे व्याख्या और प्रासंगिकता पर जोर दिया।

स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ कमालुद्दीन शेख ने किया। धन्यवाद प्रकाश श्रीमती पारमिता गांधीवादी कार्यकर्त्री द्वारा हुआ। कार्यक्रम संचालन श्री सौरभ सिंह के द्वारा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वाध्याय आश्रम में आज महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

Sun Oct 3 , 2021
गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश, स्वाध्याय आश्रम, पट्टी कल्याणा, जिला पानीपत में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं एवं भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की 117वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रातः 6:00 बजे गांव पट्टी कल्याणा में प्रभात फेरी […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?