शशिप्रभा रावत को आजीवन फकीरी के लिए सम्मानित किया गया

वयोवृद्ध सर्वोदय सेविका तथा स्वर्गीय मानसिंह रावत की धर्मपत्नी शशिप्रभा रावत
को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान  हेतु 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की  37 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कोटद्वार के प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. यह सम्मान कोटद्वार की महापौर हेमलता नेगी व उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के हाथों प्रदान किया गया ।
पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शशिप्रभा जी ने विलासिता का जीवन त्यागकर, फकीरी का जीवन जिया, वृद्धावस्था के बावजूद वे आज भी गांधी जी के विचारों की रोशनी फैलाने का काम निरंतर कर रही हैं. इस सम्मान के लिए उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करता है ।
                                                                -सुरेन्द्र लाल आर्य

Co Editor Sarvodaya Jagat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रद्धांजलि

Mon Nov 1 , 2021
रणजीत देसाई का वर्धा में निधन विनोबा जी के परम सहयोगी और परंधाम प्रकाशन के संस्थापक व संवर्धक रणजीत भाई देसाई का 28 अक्टूबर की सुबह वर्धा में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. रणजीत देसाई भूदान आन्दोलन के प्रारम्भ काल से ही विनोबा जी की टीम के […]
क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?