नेताजी कभी भी आरएसएस की विचारधारा के पक्षधर नहीं रहे – अनीता बोस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन मनाये जाने के बीच नेताजी की बेटी अनीता बोस फाफ का एक बयान सामने आया है। अनीता बोस ने इंडिया टुडे के हवाले से बताया कि उनके पिता कभी भी आरएसएस की विचारधारा के पक्षधर नहीं थे। वे सभी धर्मों का सम्मान समान रूप से करते थे और मानते थे कि हर कोई एकसाथ रह सकता है। मुझे नहीं लगता कि आरएसएस इसमें विश्वास रखता है। आरएसएस की विचारधारा नेताजी की विचारधारा से मेल नहीं खाती।


उल्लेखनीय है कि आरएसएस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती कोलकाता के शहीद मीनार में मनाई, जिसमें मोहन भागवत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। अनीता बोस ने कहा कि यह उनके पिता की विरासत का दोहन करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आरएसएस ने नेताजी की विचारधारा को अपनाना शुरू कर दिया है, तो यह भारत के लिए अच्छा होगा। नेताजी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते थे।

– सर्वोदय जगत डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत स्वतंत्रता के हीरक जयंती वर्ष में गांधी-विनोबा-नेहरू के विचार अपरिहार्य

Fri Feb 10 , 2023
महाराष्ट्र प्रदेश सर्वोदय मंडल, विदर्भ भूदान मंडल और सावित्री जोतीराव समाजकार्य महाविद्यालय, यवतमाल के संयुक्त तत्वावधान में “स्वतंत्रता के हीरक जयंती वर्ष में गांधी-विनोबा-नेहरू के विचारों की अनिवार्यता” विषय पर दिनांक 20, 21 और 22 जनवरी 2023 को महाविद्यालय के 115 बच्चों के शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?