सेवाग्राम आश्रम में चार दिवसीय “राष्ट्रीय युवा शिविर”

गोविन्दपुर, सोनभद्र 19 सितंबर 2021,

महात्मा गांधी जी द्वारा स्थापित सेवाग्राम आश्रम, में आयोजित चार दिवसीय “राष्ट्रीय युवा शिविर” में सहभाग के लिए बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर की आठ सदस्यीय युवाओं की टीम रवाना हुई। वहां इस शिविर में देशभर लगभग 140 युवा-युवतियां समाज के लिए रचनात्मक कार्य सिखेंगें। वहां गांधीजी के रचनात्मक कार्य व आज के रचनात्मक कार्यो में युवाओं की भूमिका जैसे अन्य महत्वपूर्ण विचारों पर चर्चा करेंगें। वहां अलग अलग टोलियों बटकर‌‌ सामूहिक श्रमदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रान्ति गीत, क्षेत्र भ्रमण जैसे कार्यक्रम में सहभाग बनेगें। आठ सदस्यीय जुगैल से जीरा, मनबसा से विनय प्रताप सिंह, लिलावती, चेतवा से शेरसिंह, गोविन्दपुर से अनुग्रह, सुशीला, प्रमोद कुमार व देवकुमारी है। शिविर सहभागी टीम को शुभा बहन, शचि सिंह, स्टेट प्रोगाम मैनेजर मिशन समृद्धि, विमलभाई, इन्दुबहन, केवला दुबे व अन्य आश्रम के वरिष्ट कार्यकर्त्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की शुभकामनाओं के साथ विदा किए।

देवनाथ भाई,
ब.से.आ.गोविन्दपुर, सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विमर्श के पीछे की भावना

Sun Sep 19 , 2021
(दिल्ली विमर्श में सर्व सेवा संघ अध्यक्ष का संबोधन) सर्व सेवा संघ तथा अन्य गांधीवादी संगठनों में यह चिन्तन चल रहा है कि सर्वोदय आंदोलन को कैसे सक्रिय व प्रभावी बनाया जाय? वर्तमान समय में हम लोगों के दायरे के अंदर व बाहर जो चुनौतियां हैं, उसको कैसे सुलझाया जाय? […]

You May Like

क्या हम आपकी कोई सहायता कर सकते है?